जोधपुर। वलसाड से चलकर भगत की कोठी आने वाली वलसाड एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर में मंगलवार से बदलाव किया जा रहा है। अब यह ट्रेन नए नंबर के साथ सुपरफास्ट के रूप में चलेगी।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि वलसाड-भगत की कोठी-वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (19055/19056) के नंबर बदले जा रहे हैं। ट्रेन 19055 वलसाड-भगत की कोठी एक्सप्रेस मंगलवार से नए सुपरफास्ट नंबर 22991 के रूप में चलेगी, जबकि ट्रेन 19056 भगत की कोठी-वलसाड एक्सप्रेस बुधवार, 8 जनवरी से भगत की कोठी से सुपरफास्ट नंबर 22992 के रूप में चलेगी।