अनुराग कश्यप की पहली निर्देशित फिल्म पांच, जो 22 साल पहले विवादों के कारण रिलीज़ नहीं हो पाई थी, अब आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 2001 में इसकी आपत्तिजनक भाषा, हिंसा, और संवेदनशील विषयवस्तु के चलते प्रतिबंधित कर दिया था। पांच पुणे में 1976-77 के जोशी-अभ्यंकर सीरियल मर्डर पर आधारित है।
निर्माता टूटू शर्मा ने पुष्टि की है कि इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा। वर्तमान में फिल्म की डैमेज हुई नेगेटिव्स को बहाल करने का काम चल रहा है। शर्मा ने कहा कि यह छह महीनों के भीतर रिलीज होगी और मौजूदा दर्शकों के रुझान को देखते हुए यह फिल्म काफी प्रासंगिक साबित होगी।
फिल्म में केके मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य और तेजस्विनी कोल्हापुरे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। लंबे समय तक प्रतिबंध झेलने के बाद अब यह फिल्म अपने दर्शकों से मिलने के लिए तैयार है। इससे पहले, पांच की पायरेटेड कॉपियां ऑनलाइन लीक हो चुकी थीं, जो अब तक फिल्म देखने का एकमात्र जरिया थीं।
यह फिल्म अनुराग कश्यप के करियर की महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है, क्योंकि इसके बाद उन्होंने ब्लैक फ्राइडे (2004) और कई अन्य चर्चित प्रोजेक्ट्स पर काम किया।