1. मैं जयपुर के एक होटल में रुकी थी, उसका मालिक जबरन मेरे कमरे में घुसा। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मेरा रेप किया।
2. ‘मैं एक नामी डॉक्टर के क्लिनिक पर बीमारी की जांच के लिए गई तो उसने मेरी आबरू लूट ली।’
3. ‘एक जाने माने वकील ने मेरा केस सुलझाने के बहाने अपने ऑफिस बुलाकर मेरे साथ ज्यादती की।’
4. ‘पुलिसकर्मी ने मेरे साथ हमदर्दी दिखाई, जयपुर से दूर एक सुनसान जगह ले जाकर दरिंदगी की। ‘
राजस्थान के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के खिलाफ इस तरह के बलात्कार-गैंगरेप-छेड़छाड़ के 27 मामलों की फाइल जब जयपुर के पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची, तो वे भी हैरान रह गए। लेकिन जांच में पता चला कि ये सभी 27 मामले गलत थे और 2 युवतियों ने अलग-अलग व्यक्तियों के खिलाफ ये मामले दर्ज करवाए थे। हर बार नए नाम और पहचान बदलकर। पिछले 10 वर्षों में जयपुर में रहने वाली उज्जैन की एक युवती ने बलात्कार के 13 और मूलतः अलवर की रहने वाली इंजीनियर युवती ने बलात्कार और छेड़छाड़ के 14 मामले दर्ज कराए। अधिकांश मामलों में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी और एक मामले में अदालत ने आरोपी को बरी कर दिया।
सबसे पहले जयपुर में रह रही उज्जैन की युवती के 2 मामलों से समझते हैं
केस नंबर 1: आरोप-युवती को नशे में देख गेस्ट हाउस मालिक ने किया रेप!
जयपुर में रहने वाली उज्जैन की युवती ने 4 मई 2023 को बनीपार्क पुलिस थाने में केस दर्ज कराया। एफआईआर के अनुसार उसने 28 अप्रैल 2023 को बनीपार्क इलाके के एक गेस्ट हाउस में रूम बुक किया। वो रात को करीब 1 बजे होटल पहुंची। इस दौरान एक व्यक्ति रूम में आया, जो खुद को होटल मालिक बता रहा था। उसने युवती को नशे की हालत में देखकर फिजिकल होने को कहा। जब युवती ने मना किया तो उसने रेप किया।
युवती ने पुलिस को बताया कि अकेली होने के कारण वह डर गई और बाद में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी। युवती ने बताया कि आरोपी के ही मोबाइल नंबर पर फोन कर उसने होटल की लोकेशन ली थी। वह सामने आने पर आरोपी को पहचान सकती है।
पुलिस की जांच रिपोर्ट : रेप के समय युवती ने कैसे किए 7 बार कॉल
पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने युवती के बयान दर्ज कराए। इसके बाद युवती को कई बार मेडिकल जांच के लिए नोटिस भेजा और फोन भी किए, लेकिन युवती ने मेडिकल जांच नहीं कराई। जांच के दौरान पुलिस ने जब तकनीकी पहलुओं की पड़ताल की तो युवती का झूठ पकड़ा गया। युवती ने 1:45 AM पर होटल में चेक इन किया था। वह जिस समय वह रेप हाेने की बात कह रही थी। उस दौरान युवती ने रात में करीब एक घंटे के दौरान 7 बार गेस्ट हाउस के नंबर पर कॉल किए। युवती कॉल कर कभी AC के काम नहीं करने, टॉवल, साबुन नहीं होने और अन्य सुविधाएं सही नहीं होने की शिकायत करती रही। फिर रिफंड की मांग करने लगी। जब अमाउंट रिफंड नहीं किया तो देख लेने की धमकी देकर 3:30 AM पर चली गई। पुलिस का तर्क है कि अगर पीड़िता मदहोशी की हालत में थी और आरोपी जबरदस्ती कर रहा था तो उसके द्वारा कॉल किया जाना संभव ही नहीं है। अगर युवती गेस्ट हाउस के नंबर पर कॉल कर सकती थी तो उसने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल क्यों नहीं किया। वहीं, आरोपी गेस्ट हाउस मालिक अपनी पत्नी, बेटी व दो बहनों के साथ रहता है। ऐसे में इन महिलाओं की मौजूदगी में भी रेप संभव नहीं है। वारदात के समय गेस्ट हाउस में मौजूद किसी व्यक्ति ने रेप की घटना के बारे में नहीं बताया। उन्होंने युवती के चीखने या चिल्लाने की आवाज भी नहीं सुनी।
नतीजा : पुलिस ने जांच में माना कि युवती ने अवैध वसूली के लिए रेप का झूठा केस दर्ज कराया था। पुलिस ने 13 जून 2023 को एफआर लगा रिपोर्ट कोर्ट में पेश की और युवती के खिलाफ धारा 182/ 211 आईपीसी (लोक सेवक को गुमराह करने और व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से झूठा आरोप लगाने) के तहत कार्रवाई करने के आदेश प्राप्त किए।
केस नंबर 2: गुजरात के बिजनेसमैन और उसके चचेरे भाई पर गैंगरेप का मुकदमा, आरोप- आपत्तिजनक वीडियो-फोटो बनाए
बनीपार्क थाने में उज्जैन की युवती द्वारा दर्ज कराया गया झूठा रेप मुकदमा कोई पहला मामला नहीं था। इसी युवती ने करीब 4 साल पहले 3 दिसंबर 2019 को सिंधी कैंप पुलिस थाने में गैंग रेप का केस दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया कि वह 5 नवंबर 2019 को सिंधी कैंप इलाके के एक क्लब में गई थी। जहां उसका दोस्त व एक अन्य परिचित पार्टी कर रहे थे। वह अकेली टेबल पर बैठी थी। इस दौरान गुजरात निवासी एक युवक आया और उसके साथ पार्टी करने लगा। वह उसे होटल के एक कमरे में ले गया और खुद नींबू पानी लाने चला गया। कुछ देर बाद उसका चचेरा भाई आया और उसने रेप किया। इसके बाद दूसरे युवक ने भी रेप किया। दोनों ने युवती के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भी बना लिए। रात को 3 बजे दोनों ने उसे होटल के बाहर छोड़ दिया।
हर बार नया नाम, नई वारदात और फिर नए शिकार की तलाश
पुलिस जांच में सामने आया कि उज्जैन की रहने वाली ये शातिर युवती एक दो नहीं बल्कि कई हाईप्रोफाइल लोगों के खिलाफ इसी तरह मुकदमा दर्ज करवा चुकी है। युवती जयपुर में किराए पर रहती है। हर बार नई जगह और नए नाम से लोगों से मिलती है। पुलिस रिकॉर्ड में इसके 12 अलग-अलग नामों की पुष्टि हो चुकी है। महिला के खिलाफ भी जयपुर के शहर के कई थानों में 13 मामले दर्ज हैं। इनमें 11 में पुलिस चार्जशीट पेश कर चुकी है। कुछ मामलों में महिला गिरफ्तार भी हो चुकी है।