Homeमनोंरंजनपेरिस हिल्टन दूसरी बार बनीं मां, बेटी का किया स्वागत, रखा इस...

पेरिस हिल्टन दूसरी बार बनीं मां, बेटी का किया स्वागत, रखा इस शहर का नाम, सोच में पड़ गए लोग – Paris hilton carter reum become parent for second time welcome baby girl name child after popular city

[ad_1]

नई दिल्ली. अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने थैंक्सगिविंग के मौके पर दुनियाभर के फैंस को खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने पति कार्टर रीम के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. 42 वर्षीय एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन सरोगेसी के जरिए दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पिंक बेबी आउटफिट की फोटो शेयर करते हुए अपने बच्चे का जेंडर और उसके नाम का खुलासा किया है. 

पेरिस हिल्टन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर प्यारे से पिंक बेबी आउटफिट के साथ एक टेडी और एक चश्मे की फोटो शेयर की है. इस आउटफिट के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी कर दिया है. एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए आउटफिट पर उनकी बेटी का नाम ‘लंदन’ लिखा है. ये फोटो शेयर करते हुए पेरिस हिल्टन लिखती हैं, “मैं अपनी बेटी के लिए आभारी हूं”. 

paris hilton, paris hilton pregnancy, paris hilton children, paris hilton baby girl, paris hilton husband, paris hilton boyfriend, paris hilton kids, paris hilton carter reum, paris hilton second child, paris hilton baby girl, paris hilton carter reum girl child name, paris hilton daughter name

(फोटो साभार-instagram @parishilton)

Miss Universe 2023: निकारागुआ की शैनिस पलासियो ने जीता क्राउन, मिस ऑस्ट्रेलिया को हराया, फाइनल में दिया ये जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेरिस हिल्टन और  कार्टर रीम  ने इसी साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए ही अपने बेटे  फीनिक्स का स्वागत किया था. उन्होंने अपने एक पॉडकास्ट में इस बात का जिक्र भी किया था कि अगर उनकी बेटी होती तो वह दोनों उसका नाम ‘लंदन’ रखते. बेटी का नाम ‘लंदन’ रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि एक दिन फीनिक्स को एक नन्हीं बहन मिलेगी-जिसका नाम लंदन रखा जाएगा”. 

10 साल से सोचा था नाम
उन्होंने कहा था कि लंदन उनका सबसे पसंदीदा शहर है और वह हमेशा से अपनी बेटी का नाम लंदन रखना चाहती थीं. उन्होंने 10 साल से ये नाम सोच रखा था कि जब कभी वह एक बेटी की मां बनेंगी वह उसका नाम ‘लंदन’ रखेंगी.

Tags: Entertainment news., Hollywood stars

[ad_2]

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments