Wednesday, February 5, 2025
Homeचंडीगढ़AAP ने भाजपा से पूछा- तुम्हारा दूल्हा कहां है????

AAP ने भाजपा से पूछा- तुम्हारा दूल्हा कहां है????

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर X (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में एक बारात का घोड़ा दिखाया गया है, जिस पर कोई सवार नहीं है। AAP ने वीडियो के जरिए सवाल किया, “यह बिना दूल्हे का घोड़ा किसका है? क्या यह BJP का है? अरे BJP वालों, अपने दूल्हे का नाम तो बताओ!”

AAP DA Jayegi, Bhajpa Aayegi

वहीं, भाजपा ने इस वीडियो का जवाब एक पोस्टर जारी करके दिया। भाजपा ने X पर जारी पोस्टर में लिखा, “आपदा (आप-दा) जाएगी, भाजपा आएगी।” यह भाजपा का पांचवां पोस्टर है, जो पिछले पांच दिनों में जारी किया गया है। इससे पहले, भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को ‘दिल्ली का राजा बाबू’ करार दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केजरीवाल को आपदा कहे जाने के बाद, अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि असल में आपदा दिल्ली में नहीं, बल्कि भाजपा में आई हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के पास न तो कोई मुख्यमंत्री उम्मीदवार है और न ही कोई स्पष्ट एजेंडा। इसके बाद, AAP ने सोशल मीडिया पर अमित शाह को लेकर एक और पोस्टर जारी किया, जिसमें लापता लेडीज फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर अमित शाह को ‘लापता दूल्हा’ के रूप में पेश किया गया।

दिल्ली में जनवरी-फरवरी में चुनाव संभव -दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर जारी है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments